spot_img

आग लगने से सैकड़ों कीमती पेड़-पौधे स्वाहा

रिपोर्ट: आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीहः 

अचानक आग की लपटें उठी, शोला दहका और देखते ही देखते कैम्पस के अंदर लगे कई कीमती पेड़ जल कर स्वाहा हो गये. धुएं के गुबार से पूरा इलाका भर गया और लोगों को आग के फैलने का डर सताने लगा. हालांकि दमकल की मदद से वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया और अनहोनी टल गई.

aag

अफरा-तफरी मचाने वाला यह दृश्य गुरुवार को दिखा गिरिडीह शहरी क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में. बताया गया कि बिजली विभाग की लापरवाही से शॉर्ट सर्किट की वजह से कैम्पस में आग लगी. असल में कई पेड़ों से घिरे केम्पस के ऊपर से हाई टेंशन विद्युत तार गुजरा है. यहां वजनी तार काफी नीचे से झुक कर गुजरा है. हादसे की आशंका के मद्देनजर कई बार स्थानीय लोगों ने विभाग का ध्यान भी इस ओर आकृष्ट करवाया. लेकिन सरकारी बाबूओ की लाटसाहबी में इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. आज खतरनाक सामने देखने को मिला.

घटना को लेकर स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित हैं. वही अग्निशमन विभाग भी ऐसी घटना को लेकर चिंता जाहिर कर रहा है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!