spot_img

ये क्या! IIT-ISM के मेस के खाने में कीड़ा, छात्रों में आक्रोश

रिपोर्ट: बिपिन कुमार  

धनबाद: 

देश के गिने-चुने संस्थानों में एक IIT-ISM के छात्रों ने मेस के खाने का विरोध कर दिया है. एक छात्र के खाना भरे थाली में कीड़ा पड़ा था. उसके बाद नाराज छात्रों ने खाने का बहिष्कार कर दिया. 

iism

क्या है पूरा मामला: 

घटना आई एस एम के जैस्पर हॉस्टल की है. आरोप है कि उसी हॉस्टल के मेस में छात्रों को घटिया और कीड़े युक्त खाना दिया गया था. मामले की शिकायत छात्रों ने IIT प्रबंधन से की. जिसके बाद प्रबंधन ने मेस के स्टोर और किचन की जांच की तो पाया गया कि वहां काफी गंदगी है. जिससे कई तरह के कीड़े अपना घर जमाए बैठे हैं. 

मेस प्रबंधन साफ-सफाई का नहीं रखते ध्यान: 

मेस प्रबंधन और संचालक मेस के स्टोर और किचेन की साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं करते. जिस वजह से छात्रों को घटिया खाना खाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. घटना के बाद आई एस एम प्रबंधन ने भी मेस संचालकों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. 

जेस्पर हॉस्टल ने किया बहिष्कार: 

वहीं बात जेस्पर हॉस्टल के छात्रों की करें तो छात्रों ने भी बतौर नोटिस चिपका कर तमाम छात्रों से आग्रह किया कि वह हॉस्टल के मेस का खाना ना खाएं. अब चुकी ISM प्रबंधन के तरफ से छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि घटिया खाना परोसने वालों पर कार्यवाही होगी. तब छात्रों का गुस्सा कम हो सकता है और फिर से छात्र हॉस्टल का खाना शुरू कर सकते हैं. फ़िलहाल अभी तक छात्रों में आक्रोश है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!