spot_img

मोमेंटम झारखंड का 4th ग्राउंड ब्रेकिंग देवघर में

रिपोर्टः राजकुमार

देवघरः 

मोमेंटम झारखंड के तहत चैथा ग्राउंड ब्रेकिंग कार्यक्रम देवघर में होना है. जिसको लेकर उद्योग विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. 

मोमेंटम झारखंड के तहत 27 अप्रैल को कुमैठा स्थित स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स परिसर में फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग का आयोजन राज्य सरकार उद्योग विभाग द्वारा किया जाएगा. फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग में दर्जनों कंपनियों का जुटान होगा. फुड प्रोसेसिंग, स्वास्थ्य, शिक्षा, निर्माण, मेटल, लाॅजिस्टिक्स एवं वेयरहाउसिंग, हाॅस्पिटैलिटी, इन्डस्ट्री पार्क, आॅयल एण्ड गैस इत्यादि से संबंधित कम्पनियां निवेश करेगी. साथ ही ये बड़ी-बड़ी कम्पनियां राज्य सरकार के साथ करार भी करेगी.
देवघर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई कम्पनियों के नाम तय हो गये हैं. जानकारी के मुताबिक इन कम्पनियों द्वारा करीब 50 करोड़ से अधिक निवेश के लिए प्रस्ताव भी दिया जा चुका है. 
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. पूरे राज्य में 150 उद्योगों के शिलान्यास की सूची तैयार कर ली गयी है. इसके अलावा अन्य 50 उद्योगों का भी शिलान्यास होने की संभावना है.

रांची, जमशेदपुर और बोकारो में मोमेंटम झारखंड सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा चुका है. फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग में कई बड़े उद्योगपति राज्य और राज्य के बाहर से आऐंगें. जिनके साथ राज्य सरकार द्वारा झारखंड में उद्योग लगाने के लिए एमओयू किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य उद्योग विभाग के निदेशक के. रवि कुमार तैयारी का जायजा लेने देवघर आ रहे हैं. करीब दस जिलों के डीआईसी जीएम के साथ बैठक भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!