spot_img

मुँह पर पट्टी बांध छात्राओं ने निकाला आक्रोश मार्च

Oddisa Rail Accident: PM Modi ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया

रिपोर्ट: बिपिन कुमार  

धनबाद: 

कठुआ और उन्नाव में हुये गैंग रेप और धनबाद के भूली में मासूम के साथ ज़बरदस्ती की कोशिश के विरोध में धनबाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की सैंकड़ों छात्राएं सड़क पर उतरीं. 

'वी वांट जस्टिस' का नारा लिए छात्राओं ने मुँह पर काला पट्टी बांधकर प्रोटेस्ट मार्च निकाला और सरकार से उन दरिंदों के लिए फांसी से भी बढ़कर कड़ी से कड़ी सजा की मांग की जो इन मासूमो के दोषी हैं.

जस्टिस

यूपी के उन्नाव और जम्मू कश्मीर के कठुआ में जो दरिंदगी हुई थी उसका विरोध देश भर में देखने को मिल रहा है. इसके विरोध में धनबाद एसएसएलएनटी महिला कालेज की छात्राओं ने भी विरोध मार्च निकाला. छात्राओं ने कॉलेज कैम्पस से जिला मुख्यालय तक आक्रोश मार्च में जमकर नारेबाजी की. 

छात्राओं ने कहा कि न तो दुष्कर्मी का कोई धर्म होता है और न ही पीड़िता का. ऐसे में हर एक पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए और हर एक दुष्कर्मी के लिए फांसी की सजा तय होनी चाहिए. ताकि कोई भी दरिंदा ऐसा करने से पहले सोच कर ही डरे. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!