spot_img

चोरी पर लगाम कसने की कोशिश, चार गिरफ्तार

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर: 

पिछले दिनों जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानागर में हुए एक चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर चार को गिरफ्तार किया है.

चारों आरोपियों के पास से पुलिस चोरी किये गये कुछ रुपये, दो गैस सिलेंडर और एक एलईडी टीवी बरामद किया है. पकड़े गए तीन आरोपी अजय यादव, विक्की सरदार और आनंद ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था,जिन्हें जेल भेज दिया गया है. 

पिछले दिनों तीनों चोर ने मिलकर छायानागर के एक बंद घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. कुछ कीमती सामान घर के अन्दर नहीं मिले तो गैस सिलेंडर और टीवी लेकर ही चोर चपत हो गए थे. led टीवी विक्की सरदार के घर से पुलिस ने बरामद किया. जबकि दोनों गैस सिलेंडर चोरों ने जय कुमार नामक दुकानदार को बेच दिया था. जय कुमार को गिरफ्तार कर यहाँ से पुलिस ने सिलेंडर बरामद कर पुरे मामले का उद्भेदन कर दिया है. 

जमशेदपुर में आये दिन हो रही चोरी की घटनायों से आम लोग त्रस्त हैं. जिसपर विशेष पुलिस को नजर रखने की जरूरत है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!