spot_img

छत से पेशाब करने के दौरान हुआ हादसा, यूपी के व्यक्ति की धनबाद में मौत

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 

धनबाद: 

छत पर सोए व्यक्ति की छत से गिरकर संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. पेशाब करने वह छत के किनारे पहुँचा और नीचे जा गिरा. छत पर सोए अन्य लोगों द्वारा इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाने के दौरान रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई. मृत व्यक्ति यूपी का रहनेवाला है धनबाद में वह किराए की मकान में रहकर फेरी कर मोबाईल के उपकरण बेचा करता था. 

बताया जाता है कि यूपी के खटोली जिले का रहनेवाला 40 वर्षीय नरेश कुमार धनबाद के पुराना बाजार स्थित इकबाल मार्केट में इमरान नामक शख्स के मकान में किराए पर रह रहा था. 28 मार्च को वह अपने एक अन्य साथी असगर के साथ दिल्ली से मोबाइल के उपकरण ब्लूटूथ, पॉवर बैंक आदि लेकर यहां पहुँचा था. वह दिन भर गली मुहल्लों में घूमकर फेरी किया करता था.

उसके साथी असगर ने बताया कि  रात वह अपने दोस्तों के साथ खाना खाकर छत पर सोने चला गया. देर रात नरेश पेशाब करने के लिए उठा. पेशाब करने के लिए वह छत के किनारे पर गया और अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिर गया. 

छत पर उसके आलावे कई अन्य साथी थे जो मोबाइल पर क्रिकेट मैच देख रहे थे. उसके साथी ही उसे उठाकर आनन फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाने लगे लेकिन, रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजी है.  फिलहाल पुलिस नरेश की मौत पर कई अन्य कारणों पर भी तफ्तीश कर रही है.साथी असगर द्वारा मृतक के परिजनों को मौत की सूचना दे दी गई है. मृतक को दो वर्ष का एक बेटा भी है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!