जमशेदपुर:
जमशेदपुर के उलीडिह थाना क्षेत्र से 80 लोगों को करोड़ों का चुना लगाकर बिल्डर फरार हो गया.
मानगो सुन्दर गार्डन के बिल्डर अनिल कुमार अकेला पर पैसे लेकर भागने का आरोप हैं. ठगे फए 80 परिवार के लोग फ़्लैट नहीं मिलने से हैरान-परेशान हैं. ऐसे में भुक्तभोगी लोगों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है.
भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने कहा कि फ्लैट बनाने के एवज में बिल्डर ने 12 से 20 लाख रुपये लिया. और आधा अधूरा फ्लैट बना कर करोड़ो रुपये लेकर फरार हो गया. तीन सालों से 80 परिवार के लोग उपायुक्त से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी गुहार लगा चूके है. मगर किसी तरह की कोइ कारवाई नही हुई. जिसके बाद आज पिड़ित परिवार के सैकड़ो लोग आज सड़क पर उतरे और आरोपी बिल्डर के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं जिला प्रशासन से आरोपी बिल्डर की गिरफ्तारी की मांग की है. पीड़ित परिवार के लोगों ने कहा कि बैंक से लोन लेकर अपने घर के लिए बिल्डर को पूरा रुपया दे दिया था. मगर अचानक बिल्डर फरार हो गया. अगर उन्हें इन्साफ नही मिला तो सभी उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे.