spot_img

स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हस्तशिल्पकार मेले का आयोजन

रिपोर्ट: बिपिन कुमार  

धनबाद: 

धनबाद में स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दमातु नाला जलक्षाजन समिति के तत्वावधान में 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक जिला परिषद मैदान में हस्तशिल्प मेला लगाया जा रहा है. जिसमें 15 राज्यों के हस्तशिल्पकार मेले में स्टॉल लगाने आ रहे हैं. एक ही छत के नीचे सभी तरह के सामान की खरीदारी का आनंद यहां मिल सकता है. सभी सामान सस्ती दर पर उपलब्ध होंगे.  

स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा: 

टेरा कोटा, बम्बू फर्नीचर, भागलपुरी सिल्क, कत्था वर्क, बंगाली तांत साड़ी, भदोई कार्पेट, बनारसी सिल्क, कूलर (बिना पानी) बसंत जूसर, सोफा आदि उत्पाद मेले का आकर्षण होगा. इसके अलावे मेले में रोटी मेकर मशीन, गैस चूल्हा समेत अन्य कई सामग्रियां लोगों को पसंद आएंगी. 

100 स्टॉल लगाए जायेगे:

मेले में करीब 100 स्टॉल लगाये जा रहे है. लगभग स्टॉल की बुकिंग हो चुकी है. मेले को चार चांद बनाने के लिए प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. जिसमे मेहँदी, ड्राइविंग, डांस, फैशन शो का कार्यक्रम होगा. फैशन शो की प्रतियोगिता में रांची के युवक युवती भाग लेंगे. धनबाद से भी इच्छुक प्रतिभागियों को लिया जायेगा.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!