spot_img

नगर निकाय चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में, मधुपुर पहुंचे डीसी व एसपी

रिपोर्टः एजाज़ अहमद

देवघर/मधुपुरः 

मधुपुर नगर निकाय चुनाव की मतदान 16 अप्रैल को होना है. इसे लेकर प्रषासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. 

चुनावी तैयारी का जायज़ा लेने देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी नरेंद्र कुमार सिंह मधुपुर पहुंचे. इस अवसर पर मधुपुर काॅलेज में बनाये गये स्ट्राॅंग रूम सहित डाकबंगला मैदान में बनाये गये वाहन कोषांग का निरीक्षण डीसी व एसपी ने किया. 

जायज़ा

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा एसडीएम नंद किषोर लाल, एसडीपीओ अषोक कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर बिनोद कुमार को मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का निर्देष दिया गया. साथ ही साथ प्रतिनियुक्त सुरक्षा बलों को मुस्तैद रहने की बात एसपी नरेंद्र कुमार ने कही. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू आदि पदाधिकारी मौजूद थे. 

बता दें कि मधुपुर महाविद्यालय, मधुपुर में मतगणना स्थल बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मतदान के बाद ईवीएम भी वहीं रखी जाएगी. जिसके लिए वहां स्ट्रांग रूम का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं मतगणना को लेकर वहां अभी दीवार घेरने, बैरिकेटिंग, सीलिंग आदि का कार्य शुरू कर दिया गया है. ताकि चुनाव से पहले वहां सभी कार्य पूर्ण हो सके.

जायज़ा

जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिंहा द्वारा बतलाया गया कि मतगणना शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और सभी मतदान केन्द्रों के समीप सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. मतदान के दिन धूम्रपान पर भी प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि मतदान के दौरान आयोग के निर्देश का पालन सख्ती से किया जाएगा और इसके लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है.

वहीं पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किया जायेगा.  

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!