बोकारो:
छतीसगढ़ में हुए सड़क हादसे में बोकारो जिला के गोमिया प्रखण्ड के अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र झुमरा पहाड़ के रहने वाले चार लोगों की मौत हो गयी. शव छतीसगढ़ से आज झुमरा पहुंचा. शव के गांव में पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार से झुमरा का गांव दहल गया. आस पास के कई गांवो के लोग भी शव देखने पहुंच गए. गोमिया के पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद भी यहां पहुंचे और परिजनो को धाडस बंधाने का काम किया.
शवों के साथ कंपनी के कोई अधिकारी व कर्मचारी के नहीं आने से ग्रामीणो में आक्रोश दिखा. वहीं स्थानीय जो ठेकेदार इन मजदूरों को लेकर गया था वह भी घटना के डर से छत्तीसगढ़ से गोमिया नहीं आया. नाराज़गी में स्थानीय ग्रामीणो ने कहा कि एफआईआर की कॉपी जब तक उपलब्ध नहीं करायी जाएगी तब तक वे शव को नहीं लेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि कम से कम यह तो पता चल सके कि मृतक किस कंपनी के लिए कार्य करते थे.
वहीं पूर्व विधायक ने ग्रामीणो से जानकारी लेकर लोगो को काम पर ले जाने वाले ठेकेदार बलथरवा निवासी द्वारिका महतो से फोन से बातचीत कर कंपनी से आश्रितों को पांच-पांच लाख मुआवजा दिलाने को कहा है. वही अपने तरफ से मृतकों के परिवार वालों को पांच-पांच हजार नगद देने की बात कही.
बता दें कि बुधवार की देर रात एक साईट से दूसरे साईट में शिफ्ट होने के क्रम में सिमगा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी थी जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए थे.