spot_img

ममेरे भाई ने की थी मासूम की हत्या, बच्ची पर थी गंदी नजर

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर: 

जमशेदपुर पुलिस ने बर्मा माइंस में हुई एक पांच साल की मासूम बच्ची की हत्या का खुलासा कर लिया है. बच्ची का हत्यारा उसके मामा का बेटा ही निकला. 

पुलिस ने बताया बच्ची के ममेरे बही ने पहले बच्ची का रेप करना चाहा, जब बच्ची ने विरोध किया तो उसकी हत्या तेजधार हथियार से कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या करने वाला चाकू और बच्ची के गहने भी बरामद किये हैं. 

एसएसपी अनूप बिरथरे ने प्रेस वार्ता में बताया कि बच्ची के साथ इसका ममेरा भाई कइ बार छेड़खानी करता था. उस दिन खाली घर मे बच्ची को लेकर जा कर उसके साथ रेप करने का प्रयास किया. बच्ची द्वारा विरोध करने पर उसका गला रेट कर हत्या कर दी. बच्ची के पहने गहने भी अपने पास रख लिया. बस्ती के लोगों के साथ मिलकर आरोपी बार-बार हत्यारा की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था. तभी बस्ती के कुछ लोगों को शक हुआ. तब लोगो ने उसके बारे मे पुलिस को बताया. जिसके बाद पुलिस ने एक टिम का गठन कर इस मामले का खुलासा किया.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!