spot_img

नक्सल प्रभावित चेतमा गांव पहुंचे डीजीपी

Aaj Ka Rashifal: आज 03 जून, 2023, को कैसा रहेगा आपका दिन

रिपोर्ट: करूणा करण 

पलामू:  

पलामू पहुंचे डीजीपी डीके पांडेय ने नावाजयपुर थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित चेतमा गांव में पुलिस पिकेट का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक राधा कृष्ण किशोर समेत आईजी ऑपरेशन आशिष बत्रा व सीआरपीएफ कमाडेंट एसके लिंडा मौजुद रहे. उदघाटन समारोह में चेतमा के साथ साथ आसपास एक दर्जन गांव के ग्रामीण भी मौजूद थे. 

विधिवत रुप से पिकेट उदघाटन से पुर्व डीजीपी डीके पांडेय ने पूजा किया. एक अलग अंदाज में मंत्रोचारण करते हुऐ दिखाई दिये. वहीं डीजीपी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुऐ गांव में सुरक्षा देने के साथ-साथ विकास करने का भी भरोसा ग्रामीणों को दिलाया. मौके पर डीजीपी ने ग्रामीण व बच्चों के बिच जरुरत के कई सामान का भी वितरण किया. मीडिया से बात करने के दौरान डीजीपी ने कहा कि आज जो ग्रामीण यहां जुटे हैं वो विकास चाहते हैं. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!