spot_img

देंखे वीडियो: दो साँपों की अठखेलियां


देवघर: 

देवघर के जसीडीह थाना के ठीक पीछे दो सांपो का ने खूब करतब दिखाया. जिसे लोग देखकर हैरान नज़र आये. 

देवघर एक धार्मिक स्थल है. जहाँ बाबा बैद्यनाथ विराजमान है. ऐसे में दो सांपो का जोड़ा अठखेली करते देखते ही लोग तरह-तरह की कयास लगाने लगे. इस तरह का दृश्य लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है. दो सांपो के जोड़ों की अठखेलियां करीब दो घंटे चली. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. लोग देख कर भाव विभोर हो रहे थे.

सभी इस लम्हे को अपने-अपने कैमरे में कैद करते दिखे. कोई वीडियो तो कोई फ़ोटो ले रहा था. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!