spot_img

20 लाख लेने के बाद जेनरेटर मिस्त्री को अपहरणकर्ताओं ने था छोड़ा, अब धराये

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर: 

जमशेदपुर में एक जेनरेटर मिस्त्री को अपना जमीन बेचना महंगा पड़ा है, हालांकि तकदीर ने साथ दिया और हाथ से निकले पैसे का आधा से अधिक हिस्सा वापस मिल गया.

पुलिस ने एक जेनरेटर मिस्त्री को अपहरण कर उससे 50 लाख की फिरौती माँगने वाले 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने फिरौती में लिए गए 11 लाख 56 हज़ार रुपये नगद, तीन नये बाइक और पांच मोबाइलों को बरामद किया है. पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस इस मामले में फरार एक और अपराधी की तलाश कर रही है. 

क्या है पूरा मामला: 

पुलिस ने बताया कि गालूडीह निवासी जेनरेटर मिस्त्री शक्तिपद साहू ने अपनी ज़मीन बेची थी. जिसके बाद अपराधियों ने उसे और जमीन दिखाने को लेकर साजिश रच अपहरण कर लिया था. उनके परिवार से 50 लाख फिरौती की मांग की गयी थी. बिना पुलिस को सूचना दिए परिवार वालों ने 20 लाख रुपये अपराधियों को दे दी थी. जिसके बाद मिस्री को छोड़ दिया गया था. शुभचिंतकों की सलाह पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी. 

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच-पड़ताल की. जिसके बाद मामले का उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य अपराधकर्मी की तलाश जारी है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!