बोकारो:
एसबीआई के 71 बैंक लॉकर से लूट मामले में पुलिस को अबतक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. गिरोह के मुख्य सरगना हसन चिकना के साले समेत दो को पुलिस ने मालदा से गिऱफ्तार कर डेढ़ लाख नगद, 600 ग्राम सोने के जेवरात और छह किलो चांदी बरामद की है.
गिरफ्तार आरोपी शरीफ खान मुख्य सरगना हसन चिकना का साला है जबकि दूसरा आरोपी मिथुन स्वर्णकार आभूषण व्यापारी है. दोनो की भूमिका सिर्फ चोरी के सामान को छिपाने की है.
एसपी कार्तिक एस की माने तो 26 दिसंबर 2017 को हुई चोरी में अब तक 12 अपराधियो की गिरफ्तारी कर ली गयी है और अब तीन अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी है. एसपी की माने तो बैंक से अपराधियों ने 14 किलो सोना और 27 किलो चांदी की चोरी की थी, जिसमे से अभी इतने सामान को एसआईटी की टीम ने बरामद कर लिया है बाकि का सामान मुख्य आरोपी हसन चिकना के पास है उसकी गिऱफ्तारी के साथ ही सामान को बरामद कर लिया जाएगा.