spot_img

पैसे डबल करने के नाम पर लाखों की ठगी, खुलेआम घूम रहा मास्टरमाइंड

Aaj Ka Rashifal: आज 03 जून, 2023, को कैसा रहेगा आपका दिन

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर: 

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में एक ठगी का मामला सामने आया है. जहाँ डबल पैसे करने के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों से पैसे लेकर आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस मामले को लेकर भुक्तभोगियों ने जिले के पुलिस कप्तान से आरोपी पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है और न्याय की मांग किया है. 

लोगो से डबल पैसे करने के नाम पर भागे फिर रहा फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड का आरोप राजेश झा नामक व्यक्ति पर है जो बिरसानगर थाना क्षेत्र में रहता है. जिसने अपने चार और साथियों के साथ मिल कर एक कंपनी के जरिये कई लोगो से पैसे डबल कर देने का प्रलोभन देकर पैसे लिया था. जिसके बाद सभी फरार हो गए हैं. जिसका कार्यालय भी पिछले चार वर्षों से बंद पड़ा हुआ है. 

भुक्तभोगियों ने इस मामले को लेकर जिला पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है. भुक्तभोगियों के अनुसार इसका मास्टर माइंड इन दिनों खुले आम घूम रहा है. लेकिन केस होने के बावजूद पुलिस उसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.  

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!