spot_img

जाको राखे साइंया मार सके न कोई….

Aaj Ka Rashifal: आज 03 जून, 2023, को कैसा रहेगा आपका दिन

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर: 

जाको राखे साइंया मार सके न कोई… 

ऐसी ही एक घटना में जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती के पास हुई है. जहा रोलर और कार के जबरदस्त टक्कर में सोनारी भाजपा मंडल के युवा महामंत्री अबू नसीम अशरफ बाल-बाल बच गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार की परखच्चे उड़ गए, लेकिन सड़क हादसे में भाजपा नेता को खरोंच तक नहीं आयी. कार मालिक सही सलामत बाहर निकाल लिया गया.

बताया जा रहा है कि रोलर पहले से खड़ी थी. तेज़ी से कार आ रही थी, इसी बीच रोलर ने टर्न लिया और तेज़ रफ़्तार कार रोलर से जा टकराई. टक्कर के बाद कार पूरी तरह घूम गयी और परखच्चे उड़ गये. 

हालांकि घटना के सूचना मिलते ही गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!