spot_img

आदर्श गांव बरदही के कई वृद्ध पेंशन से वंचित

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


देवघर/सारठ: 

सरकार बुजुर्गो को पेंशन देने के लिये अभियान चला रही है. वहीं पंचायतों में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम चलाकर बुजुर्गो से आवेदन भी लिया गया है. बावजुद कई जरूरतमंद लाभूक आज भी पेंशन की लाभ से वंचित है. 

पथरडडा पंचायत के दलित बाहुल गांव बरदही में दर्जनों बुजुर्ग आज भी पेंशन के लिये प्रखंड मुख्यालय व पंचायत सचिवालय का चक्कर लगा रहे है. इस गांव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम का दर्जा भी मिला है. लेकिन सुविधा के नाम पर गांव में कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है.

बुजुर्गो का कहना है कि यह प्रशासन की लापरवाही है. कई बार अंचल में आवेदन दिये. वहीं जनता दरबार में भी आवेदन जमा किये. बैंक में खाता भी खुलवाया. लेकिन अधिकारी बार-बार एक ही बात कहते है की पेंशन हो जायेगा.

इस संबंध में अंचलाधिकारी धन्नजय पाठक ने बताया कि जो भी बुजुर्ग व विधवा पेंशन लेने लायक है वे अंचल कार्यालय में आवेदन करें. उनपर त्वरित कार्रवाई किया जायेगा. किसी भी बिचौलिया के झांसे में न आये. बिचौलिया के चक्कर में ही आवेदन कार्यालय में नहीं आ पाता है और लोग लाभ से वंचित रह जा रहे है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!