spot_img
spot_img
होमखबरबंद घर को चोर बना रहे निशाना

बंद घर को चोर बना रहे निशाना


बोकारो: 

बोकारो जिले में आए दिन हो रही चोरी से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. हर रोज किसी न किसी सेक्टर में बंद आवास को चोर निशाना बना रहे हैं और पुलिस चोरों को पकड़ने में असफल साबित हो रही है. 

एक बार फिर चोरों ने सेक्टर 12 स्थित बॉरी को-आपरेटिव प्लांट नंबर 621 में लाखो की चोरी कर ली है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची जरुर लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिल पायी. बताया जा रहा है कि बीएसएस में ठेकेदार के यहां काम करने वाले शंशाक शेखर राय़ घर में किसी के नहीं रहने से ड्यूटी करने प्लांट पर घर में तालाबंद कर चले गए थे. सुबह काम से लौटे तो घर के मेन गेट समेत अंदर के ताले टूटे या कटे मिले. अंदर प्रवेश करने पर अलमीरा टूटा पाया और नगद 800 समेत लाखों के जेवरात गायब थे. बहरहाल, पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!