रिपोर्ट: बिपिन कुमार
धनबाद:
धनबाद में कोयले की चोरी की गुप्त सूचना पर झरिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झरिया के बस्ताकोला इंडस्ट्री में छापेमारी कर 30 टन अवैध कोयला ज़ब्त किया है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना:
जिले में पुलिस को लगातार कोयला चोरी की सूचना मिल रही थी कि इंडस्ट्रियल क्षेत्र में अवैध कोयले का उत्खनन कर कोयला तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. चोरी का कोयला रखे होने की सूचना मिलते ही एसएसपी के आदेश पर झरिया पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें छापेमारी कर 30 टन कोयला को ज़ब्त किया गया. पुलिस ने कहा की अवैध उत्खनन के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा.