spot_img

चार बच्चों की मौत मामले में जांच रिपोर्ट के लिए करना होगा 70 दिन का इंतजार

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

रिपोर्ट: करूणा करण 

पलामू: 

पलामू के पाटन प्रखंड के लोईंगा गांव में टीकाकरण के बाद हुई चार बच्चों की मौत मामले में सरकार ने जाँच के आदेश दे दिए हैं. लोगों को घटना का कारण जानने में 70 दिन इंतजार करना पड़ेगा.

दरअसल, मामले को लेकर सिविल सर्जन कलानंद मिश्र ने युनीसेफ के टीम के साथ प्रेस वार्ता की. मामले में जानकारी देते हुऐ बताया कि प्रारंभिक जांच में संक्रमण के कारण ये घटना हो सकती है, मगर जिस बैच न0 के वैक्सीन से पुरे पलामू में 13,730 बच्चों को वैक्सीन दिया गया है बाकि सभी स्वस्थ्य हैं.

सीएस ने यह भी कहा कि जांच टीम ने जब्त दवा, वैक्सीन और सिरिंज, बच्चों के पोष्टमार्टम के बाद बेसरा व वैक्सीन को उत्तराखण्ड राज्य के कसौली और कोलकाता भेजा जा रहा है. मेडिकल आफ इंडिया के मानकों के तहत जांच में 70 दिन लग सकते हैं तभी साफ होगा कि बच्चों की मौत कैसे हुई है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!