spot_img

एक्शन में दिखे धनबाद डीसी, एनजीओ को किया ब्लैक लिस्ट

रिपोर्ट: बिपिन कुमार

धनबाद : 

धनबाद के गोविन्दपुर में फ्लोरीकल्चर में लगाए गए एनजीओ को धनबाद उपायुक्त ए दोड्डे ने ब्लैक लिस्ट कर उससे डीआरडीए द्वारा हस्तांतरित 80 एकड़ जमीन को वापस लेने का आदेश गोविन्दपुर बीडीओ को दिया है. 

उपायुक्त प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने के लिए गोविन्दपुर पहुंचे थे. वहीं पर प्रखंड निरीक्षण के दरम्यान उन्होंने पाया कि लगभग 80 एकड़ जमीन में करीब 10 वर्ष पूर्व की गई फ्लोरीकल्चर आज पूरी तरह से मरणासन्न हो चुकी है और जमीन अभी भी एनजीओ के कब्जे में है. साथ ही जमीन के अंदर बने भवन भी उसी के कब्जे में है. ऐसे में उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए डीआरडीए निदेशक को आदेश दिया कि जल्द से जल्द Ngo से जमीन को वापस लिया जाए.  

साथ ही प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि तमाम जो रिकॉर्ड थे वह बेहतर तरीके से मेंटेन किए गए थे. इसके लिए बीडियो को उन्होंने शाबाशी भी दी. उसके बाद निर्माणाधीन प्रखंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!