साहेबगंज:
साहेबगंज की पुलिस ने 25 मामलों में वांछित कुख्यात अंतर्राजीय अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
अपराधियों के पास से एक रायफल, एक देशी मासकेट, एक देशी कट्टा, 33 गोली, एक चाकू और दो मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि रावण महतो को बिहार, बंगाल और झारखंड पुलिस बहुत दिनों से तलाश कर रही थी. रावण महतो हत्या, अपहरण और डकैती के 25 अपराधिक मामलों में संलिप्त था. जिसकी तलाश तीन राज्यों की पुलिस 15 साल से कर रही थी.
साहेबगंज एसपी धनंजय सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि यह अपराधी राजमहल के दियारा क्षेत्र में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना मिलते ही एक टीम बनाकर दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर राजमहल थाना के गदाई दियारा से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. एसपी धनंजय सिंह ने प्रेस को बताया कि रावण महतो का कई नाम से जाना जाता है. यह अपराध में 15 सालों से सक्रिय था. कभी भी पुलिस के गिरफ्त मे नहीं आया था. पहली बार साहेबगंज की पुलिस ने इसे धरदबोचा है. रावण महतो के साथ राजेन्द्र महतो की भी गिरफतारी हुई है.