देवघर/जसीडीह:
जसीडिह जीआरपी उस वक्त परेशान दिखी जब रेलवे ट्रैक पर पड़ी लाश अचानक गायब हो गयी.
क्या है मामला:
जसीडीह-आसनसोल मुख्य रेल लाईन पर पोल संख्या 361/31 के पास एक युवक की ट्रेन से कटने की खबर जसीडीह स्टेशन मास्टर को मिली. जिसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने एक मेमो बनाकर जसीडीह जीआरपी को दिया. ताकि रेलवे ट्रैक से शव को उठाया जा सके. लेकिन जब जीआरपी घटना स्थल पर पहुंची तो ट्रैक से लाश गायब पाया.
इस संबंध में जसीडीह जीआरपी के एएसआई ने बताया कि मेमो के अनुसार घटनास्थल पर जब पहुंचे तो यहां पर शव नहीं मिला. हो सकता है शव को उनके परिजन उठाकर ले गये हों, इसके बारे में जांच पड़ताल की जा रही है ताकि शव का पता लगाया जा सके.