धनबाद :
धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला स्थित विक्टरी पोखरिया से 22 वर्षीय रोहित केसरी का शव बरामद हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है. रोहित के पिता ने हत्या की आशंका जतायी है.
तीन दिन से लापता था रोहित :
बताया जा रहा है कि रोहित पिछले तीन दिनों से घर से लापता था, अपनी नानी से झगड़ा कर घर से निकला था, साथ ही घर के आस-पास रहने वाले युवकों से भी लड़ाई की थी. उसके पिता उपेन्द्र केसरी का कहना है कि उसे मारकर किसी ने शव को पोखरिया में फेंक दिया है.
पुलिस कर रही छानबीन:
वहीं पुलिस रोहित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है. पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा कि हत्या है या आत्महत्या.