spot_img

झाड़ी से मिला नवजात का शव

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


देवघर: 

देवघर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. देवनगरी में जहां लोग अपनी गोद भरने की मन्नतें लेकर बाबा के दरबार पहुंचते हैं वहीं नवजात को फेंक एक मां ने अपनी ममता को शर्मसार कर दिया है. 

देवघर नगर थाना क्षेत्र के पुरनदाहा पुल के पास झाड़ी से एक नवजात का शव बरामद किया गया है. मृत बच्ची का शव झाड़ी के बीच एक कार्टून के अंदर कपड़े से लपेटा हुआ मिला है. 

पुलिस ने बताया कि गश्ती के दौरान झाड़ी में कुछ होने की जानकारी मिली. जिसके बाद छानबीन की गई. छानबीन के दौरान झाड़ी में एक कार्टून के अंदर से नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है कि आखिर बच्ची को यहां किसने फेंका. 
बता दें कि जिस जगह से नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है, वहां से कुछ ही दूरी पर कई नर्सिंग होम मौजूद हैं. ऐसे में नवजात का इस तरह फेंका जाना गहन जांच का विषय है. पुलिस तहकिकात कर रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!