spot_img

होनी थी सगाई, छा गया मातम..

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

रिपोर्ट: बिपिन कुमार  

धनबाद : 

धनबाद के कुसुम बिहार स्थित बीसीसीएल के बने नए आवास में कोल कर्मी का शव पाया गया. कमरे की खिड़की की रड में गमछे के सहारे शव लटका हुआ था. परिजन इसे हत्या मान रहे हैं. सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार के रहनेवाले 22 वर्षीय विकास चौहान को उसके पिता की मृत्यु के उपरांत बीसीसीएल में नौकरी मिली थी. 

18 अप्रैल को होनी थी सगाई: 

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की मृतक विकास चौहान की तीन साल पहले शादी हुई थी, लेकिन पत्नी से तलाक हो चुका था. जिसके बाद विकास की दूसरी शादी तय हुई जिसकी सगाई 18 अप्रैल को तय की गयी थी. मगर किसी तरह पहली पत्नी को भनक लग गयी कि विकास फिर से शादी कर रहा है. परिजनों का आरोप है कि पहली पत्नी द्वारा लगातार विकास को फोन कर के परेशान किया जाता था. परिजन पहली पत्नी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. 

पुलिस छानबीन में जुटी: 

सरायढेला पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. वही पुलिस ने बताया कि बीसीसीएल के निर्माणाधीन भवन में एक शव खिड़की के सहारे फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ. शव का पंचनामा कर पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की माँ बेटे की हत्या का आरोप विकास की पहली पत्नी पर लगाई हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है.  

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!