जमशेदपुर:


साइबर क्राइम को देखते हुए जमशेदपुर पुलिस ने एक अनूठी पहल शुरु की है.


सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बिष्टुपुर स्थित स्टेट बैंक से इसकी शुरुआत की है. बैंक में हर वो जगह पोस्टर लगाया गया है जहां बैंक के ग्राहक इस पोस्टर को देख सकें और उसे पढ़ कर सावधान हो सके. जिला पुलिस ने शहर के तमाम बैंकों में पोस्टर के माध्यम से बैंक के ग्राहकों को सावधान किया है.

इस पोस्टर में हर वह सावधानी के बारे में बताया गया है. जिससे ग्राहक साइबर क्राइम के शिकार होने से बच सकेंगे. साथ ही पोस्टर पर संबंधित थाना से लेकर डीएसपी तक के अधिकारी का नम्बर है. कोइ बैंक ग्राहक को बैंक खाते के माध्यम से लगे कि उसके साथ चीटिंग की गई है. तो वह तत्काल पुलिस को इसकी सुचना दे. पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी.
सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 300 से अधिक बैंकों में जिला पुलिस यह पोस्टर लगा रही है. जिससे बैंक के ग्राहक इसे पढ़ कर तमाम सावधानियां बरते ताकि उनके साथ फर्जीवाड़ा नहीं हो सके.