बोकारो:
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्या आम क्या खास सभी लोग काफी परेशान हैं. यह सिलसिला हर रोज किसी न किसी सेक्टर में देखने को मिल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात तो कहती है लेकिन तब तक कार्रवाई की बात सोचे अगले ही दिन चोर दूसरी तरफ हाथ साफ़ कर देते हैं.
ऐसी ही एक घटना बीते रात सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन में बीएसएल कर्मी ललितेश्वर प्रसाद के आवास पर हुई. चोरों ने मेन गेट का कुंडी काटकर घर के अंदर प्रवेश किया और फिर आराम से चोरी कर 30 हजार नगद, लाखों के जेवरात और कई फाईलो को लेकर चलते बने. सुबह ड्यूटी से घर लौटे बीएसएल कर्मी को चोरी की जानकारी हुई और तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी.
बताया जा रहा है कि पत्नी मानसिक अवसाद से ग्रसित है. इसीलिए रात्री को ड्यूटी जाने के दौरान दवा देकर बीएसएल कर्मी बाहर से ताला लगाकर चले गए. पत्नी के घर में रहते चोरो ने आराम से चोरी की. वजह बताया जा रहा है कि जो दवा दिया जा रहा है उसमें नींद की दवा भी शामिल हैं ऐसे में दूसरे कमरे में सोयी पत्नी को चोरी का पता नहीं चल सका और चोर घर के अंदर प्रवेश कर गए और अलमीरा की चाभी को प्राप्त कर आराम से चोरी कर चलते बने. बहरहाल पुलिस मौके पर पहुंची और खोजी कुत्ते का भी सहारा लिया गया लेकिन पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली है.