spot_img

दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

Aaj Ka Rashifal: आज 03 जून, 2023, को कैसा रहेगा आपका दिन

रिपोर्ट: बिपिन कुमार  

धनबाद: 

निरसा के बेनागोड़िया मोड़ के पास दो बाइक में सीधी टक्कर हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गयी. जिसकी पहचान सहराज निवासी तैयब अंसारी के रूप में हुई है. 

जानकारी के मुताबिक जोगीतोपा का रुबन साहनी कोयला लाने जा रहे थे. दूसरी तरफ से सहराज के एक महिला और छोटी बच्ची के साथ तैयब अंसारी जोराडीह से आ रहे थे. महिला जोंडिस बीमारी से ग्रसित थी, उसी के लिए जोराडीह से दवा लेकर तीनों आ रहे थे. तभी तेज रफ्तार दोनों अनियंत्रित बाइक ने एक-दूसरे को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें तैयब की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. साथ ही महिला और बच्ची भी घायल हो गयी. दूसरी ओर रुबन साहनी की स्थिति भी गंभीर है. जिसका इलाज़ धनबाद पीएमसीएच में चल रहा है. 

मौत

स्थानीय लोगो का कहना है कि बेनागोड़िया रोड में प्रतिदिन सैकड़ो कोयला गाड़ी चलती है.जिसपर रोक-टोक लगाने वाला कोई नहीं है. जिसके कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!