spot_img

टीकाकरण के बाद चार मासूमों की मौत, पांच गंभीर

Bihar: दोहरे हत्याकांड में 35 को उम्रकैद की सजा

रिपोर्ट: करूणा करण 

पलामू :  

पलामू ज़िले के पाटन थाना क्षेत्र के लोगा में चार मासूमों की मौत हो गयी, जबकि पांच से अधिक गंभीर हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बताया जा रहा है कि एक दिन पहले बच्चों को रोटा वायरस वैक्सीन की खुराक दी गयी थी. उसके बाद हल्का बुखार आया. कुछ देर के बाद दस्त हुई. शाम में जब स्थिति बिगड़ने लगी तो बच्चों को इलाज के लिए किशुनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां तीन मासूमों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. थोड़े देर बाद इलाज के दौरान एक और मासूम की मौत हो गयी. बाकि पांच का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. 
वहीं घटना से आक्रोशित  ग्रामीणों ने एनएम को बंधक बनाकर वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी. रविवार की सुबह विधायक राधाकृष्ण किशोर पहुंचे. उनके साथ बीडीओ भी थे. इधर व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत सचिवालय के पास सड़क जाम भी कर दिया है. 

वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू में तीन बच्चों की मौत की सूचना को गम्भीरता से लिया है और पूरे मामले में जाँच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना से मन द्रवित है, जिसकी भी ग़लती होगी उसे बख़्शा नहीं जाएगा.
इस बीच मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!