spot_img

अर्धनिर्मित कूप में गिरने से बच्चे की मौत

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


देवघर/सारठः

सारठ-मधुपुर मुख्य पथ स्थित पतरो नदी पुल के बगल में अर्धनिर्मित कूप में डुबने से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. 

घटना रविवार दोपहर 12 बजे के करीब घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्तम कुमार पोद्दार अन्य बच्चों के साथ नदी में नहाने गया था. इसी बीच अर्धनिर्मित कूप में गिर गया. जब अन्य बच्चों द्वारा हो.हल्ला किया गया तो परिजन व ग्रामीण वहां पहुंचे और आनन-फानन में बच्चे को बेहोषी की हालत में पड़े कुएं से निकालकर ईलाज के लिये सीएचसी ले गये. जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोशित कर दिया.  धटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. वहीं ग्रामीणों ने उस अर्धनिर्मित कूप के कार्य को पुर्ण कराने की मांग की है.

बता दें कि उक्त कूप का निर्माण आराजोरी ग्रामीण पेयजलापुर्ति योजना के लिए पीएचईडी विभाग द्वारा बनाया जा रहा है, जो लंबे समय से अधुरा पड़ा हुआ है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!