जमशेदपुर:
स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय की बलिदान दिवस के मौके पर जमशेदपुर के रेड क्रॉस भवन में मंगल पांडेय सहित तमाम शहीदों को याद करते हुए एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
पूर्व सैनिक सेवा परिषद और लायंस क्लब द्वारा मंगल पांडेय के बलिदान दिवस पर सरहद पर बलिदान देने वाले सैनिकों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
रक्तदान शिविर के मौके पर झारखंण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, आर्मी कैंप के सीओ निरज कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद होकर लोगों को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित करते नज़र आये.
शहीदों के सम्मान में आर्मी के जवान, सेवानिवृत सैनिक सहित सैकड़ो लोगों ने रक्त दान कर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन किया. इस कार्यक्रम के दौरान बलिदान देने वाले सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया.