spot_img

आजसू ने दिए अलग राह पकड़ने के संकेत


बोकारो: 

सिल्ली और गोमिया विधानसभा सीटों पर आजसू पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है. इसकी तैयारी में आजसू पूरे जोश-खरोश के साथ लग गयी है. ये बातें कही आजसू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने. 

बोकारो के सेक्टर- 9 स्थित आवासीय कार्यालय में आजसू के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार को एक मु्द्दे पर आजसू ने समर्थन दिया था. वह था सूबे में स्थायी सरकार हो. लेकिन सरकार राज्य में मूलवासी और आदिवासी के खिलाफ काम कर रही है.

उन्होने कहा कि आजसू विस चुनाव में स्थानीय नीति, सीएनटी एसपीटी एक्ट और झारखण्ड मोमेंटम के नाम से खनिज पदार्थ की जो लूट हो रही है, इन्हीं सब मुख्य मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि आजसू सरकार में रहकर भी जनता के मुद्दों को उठाने का काम करती रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!