बोकारो:
धनबाद एसीबी की टीम ने बोकारो जिला के चास प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी शिवेन्दु शेखर को 12 हजार 500 रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ उनके कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित आवास से गिरफ्तार किया.
टीम प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गयी. बताया जा रहा है कि प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी चास शिवेंदु कुमार पीडीएस दुकान के लाइसेंस के नवीकरण के लिए 25 हजार घूस की मांग कर रहा था. जिसकी शिकायत भाजपा नेता शिव शंकर राय ने धनबाद एसीबी को की थी. जिसके बाद धनबाद एसीबी ने जाल बिछा कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवेंदु कुमार को 12 हजार 500 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
बताया जा रहा है कि जाँच के दौरान एसीबी के अधिकारी को आरोपी के घर से करीब 50 हजार नगद भी बरामद हुए हैं. हालाँकि एसीबी की टीम आगे की कारवाई कर रही है.