spot_img
spot_img
होमखबरमाडा कॉलोनी में छुपा था तीन कोबरा, स्नेक कैचर टीम ने पकड़ा

माडा कॉलोनी में छुपा था तीन कोबरा, स्नेक कैचर टीम ने पकड़ा

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 

धनबाद : 

धनबाद के माडा कॉलोनी से एक साथ तीन कोबरा पकड़ा गया है. 

धनबाद के गोमो की स्नेक कैचर प्रमुख बापी दा और उनकी टीम ने हीरापुर माडा कॉलोनी से एक साथ तीन-तीन कोबरा प्रजाति के सांप को पकड़ा. तीन में दो साँप छोटा और एक मध्यम आकार का है. टीम को यहाँ और भी सांपो के पाये जाने का अंदेशा है. टीम ने क्षेत्र के लोगो को सतर्क रहने की सलाह दी है. 

संप

कोबरा पाए जाने से क्षेत्र में दहशत : 

बताया जाता है कि सुबह स्थानीय लोगो द्वारा माडा कॉलोनी में सांप देखे जाने पर गोमो की स्नेक कैचर टीम के बापी दा को सूचना दी गई. बापी दा ने टीम के साथ पहुँचकर लोगों द्वारा बताए गए स्थान पर खोजबीन के दौरान तीन सांप को पकड़ा. पकडे गये साँप काफी खतरनाक है. जिन्हें टीम दूर जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ लेकर गई. 

टीम प्रमुख बापी दा ने बताया कि अक्सर गर्मी आते ही और मानसून की धमक पर सांप बिलों से बाहर निकल आते हैं. इस समय में लोगों को अपनी सतर्कता बरकरार रखनी चाहिए. लापरवाही बरते जाने पर किसी के लिए भी घातक हो सकता है. कोबरा जाति के सांपो में जहर की अधिकता होती है जिसके काटने पर किसी की भी मृत्यु चंद मिनटों में हो सकती है. ऐसे में सतर्क रहने की ज़रूरत है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!