धनबाद:
कोयलांचल में दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. घटना धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के विराजपुर गांव की है. जहां एक भाई ने अपने ही सगे भाई के पेट में तलवार से वार कर बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया. ओवर ब्लीडिंग के कारण उसकी मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान ही गयी. घटना के बाद आरोपी भाई ने खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. फ़िलहाल उसका भी इलाज गंभीर अवस्था में धनबाद के पीएमसीएच में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर जाँच में जुटी हुई है.
जमीन विवाद में भाई-भाई के बीच ख़ूनी संघर्ष:
घटना के संबंध में बताया जा रहा कि बड़े भाई संतोष महतो की अपने ही मंझले भाई पिंटू महतो से जमीन विवाद में किसी बात को लेकर लड़ाई हुई. लड़ाई के दौरान बड़ा भाई काफी आक्रोशित हो गया और पिंटू महतो के शरीर पर पहले तो तलवार से अंधाधुन प्रहार किया और बुरी तरह जख्मी कर दिया. उसके बाद उसकी जीभ काट डाली और उससे भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पेट में तलवार घुसा दी. स्थानीय और पुलिस की मदद से पिंटू महतो को ज़ख़्मी हालत में इलाज के लिए pmch लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी. वहीं इतना सबकुछ करने के बाद संतोष ने भी एक कमरे में खुद को बंद कर फांसी के फंदे से झूल गया. जिसे पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों को धनबाद के पीएमसीएच में इलाज के लिये भेजा. जहां एक की मौत हो गयी जबकि आरोपी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. इधर, पुलिस अनुसन्धान में जुटी है.