spot_img

Book Fair में उमड़ी Book Lovers की भीड़

Oddisa Rail Accident: PM Modi ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 

धनबाद :

धनबाद जिला परिषद मैदान मे बंगाली वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा आठ दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है. धनबाद जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार सिंह ने जहां मोमेंटों देकर पुस्तक मेला आयोजको को सम्मानित किया. वही इस पुस्तक मेले मे हिन्दी ,अँग्रेजी, बंगाली ,उर्दू और संस्कृत से जुड़े सभी तरह साहित्यिक , धार्मिक , ज्ञान विज्ञान और छात्र-छात्राओं के करियर से जुड़े लाखों किताबें एक साथ एक ही परिसर के नीचे उपलब्ध है. 

हालांकि पुस्तक प्रेमियों को कुछ कमी खली. पुस्तक खरीदने आने वाले लोगों ने कहा कि मनोरंजन की व्यवस्था भी यदि बड़े महानगरों की तुलना में  होती तो और चार- चाँद  लग जाता. 

book

वहीं जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार सिंह ने इस बात पर अफसोस जताया कि सामाजिक उदेश्य से आयोजित किये गये पुस्तक मेला के लिए जिला परिषद प्रतिदिन के हिसाब से 15 हजार भाड़ा वसूल रही है. जबकि इस पर छूट या नि:शुल्क होना चाहिए. आखिर समाज हित और छात्रो के हित मे महंगे किताबों को छूट के आधार पर इस पुस्तक मेले मे उपलब्ध कराया जा रहा है तो फिर सरकार और जिला परिषद अपना सामाजिक दायित्व कैसे भूल गयी. उन्होंने कहा कि वे इस मामले को जिप बोर्ड कि बैठक मे उठाएंगे. 

वहीं  छात्र -छत्राओं ने पुस्तक मेला की जमकर तारीफ की. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!