spot_img

लापरवाही पड़ी भारी, मसाले की जगह पास्ता में कीटनाशक…

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

रिपोर्ट: बिपिन कुमार  

धनबाद: 

किचन में बरती गई जरा सी लापरवाही के कारण परिवार के चार लोग अस्पताल में भर्ती हो गये. इनमे से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बात में मशगूल महिला द्वारा मसाले की जगह पास्ता में कीटनाशक डाल दिया गया. कीटनाशक मिले पास्ता के खाने से बच्चा सहित चार लोगों की हालत अचानक बिगड़ गयी. आनन-फानन में सभी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. 

कैसे हुई लापरवाही: 

बेकारबांध की रहने वाली वाली बुजुर्ग महिला सम्पत देवी बाजार से पास्ता और अन्य सामान खरीद कर घर आयी. सम्पत देवी फूलों के पौधों में डाली जाने वाली कीटनाशक भी खरीद लायी थी. सामान से भरी थैली को उन्होंने किचन में रख दिया. इसी बीच संपत देवी की बहु ने थैली से पास्ता निकालकर बनाना शुरू किया और थैली से मसाले की जगह कीटनाशक का पैकेट निकाल पास्ता में डाल दिया.  

अचानक बिगड़ी तबियत : 

पास्ता खाने के कुछ देर बाद ही अचानक सभी की तबियत बिगड़ने लगी. बाहर से लौटे संपत के बेटे ने जब घर के लोगों की हालत देखी तो वह हैरान हो गया. पूछने पर बताया गया कि पास्ता खाने से यह हालत हुई है. वह फ़ौरन किचन में गया और छानबीन के बाद कीटनाशक का पैकेट फटा हुआ देखा. आनन-फानन में चारों को पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!