दुमका:
दुमका एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने चार हजार रुपये रिश्वत लेते शिकारीपाड़ा प्रखंड के अंचल कार्यालय में लिपिक के पद पर पदस्थापित महेश गुप्ता को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
दुमका शिकारीपाड़ा प्रखंड के सीमानिजोर गांव का रहने वाला पाण्डु हेम्ब्रम ने घुस मांगने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से की थी. मामला यह था कि शिकारीपाड़ा प्रखंड का सीमानिजोर गांव के रहने वाले पाण्डु हेम्ब्रम अंचल कार्यालय शिकारीपाड़ा से जमाबंदी नम्बर 24 से सम्बंधित जमीन के मामले में नोटिस द्वारा उन्हें अंचल कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस दिया गया था. जिसमें जमीन सम्बंधित कागजात लेकर शिकायतकर्ता पाण्डु हेम्ब्रम ने अंचल कार्यालय में पदस्थापित लिपिक महेश गुप्ता से मुलाकात किया. महेश गुप्ता ने शिकायतकर्ता को जमीन का हक़ उसके नाम दिलाने के बदले 10 हजार रूपये का रिश्वत माँगा. इसपर शिकायतकर्ता पाण्डु हेम्ब्रम ने गरीबी का हवाला देते हुए 8 हजार रूपये देने की बात कही. आरोपी अंचल लिपिक ने शिकायतकर्ता से चार-चार हजार रुपया दो किश्तों में देने की बात कही, जिसकी शिकायत पाण्डु हेम्ब्रम ने एंटी करप्शन ब्यूरो से लिखित रूप में किया.
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शिकारीपाड़ा अंचल कार्यालय पहुंचकर शिकायतकर्ता पाण्डु हेम्ब्रम द्वारा दिए गए चार हजार रूपये के साथ अचल लिपिक महेश गुप्ता को रंगे हाथ पकड़ लिया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.