रिपोर्ट: मनीष सिंह
देवघरः

देवघर नगर थाना क्षेत्र अंर्तगत सर्कुलर रोड स्थित डीसी आवास के पास दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी.

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक प्रमोद हेंब्रम रिखिया थाना क्षेत्र के सौतारी लेटवा का रहने वाला था. देवघर किसी काम से आ रहा था तभी अचानक डीसी आवास के पास सामने से आ रही बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गयी. दोनों बाइक तेज़ रफ्तार में थी. बाइक सवार प्रमोद हेंब्रम ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गयी. हादसे की सूचना के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.