spot_img

प्रेमिका के साथ था पति, तभी पहुंची पत्नी और…

रिपोर्ट: बिपिन कुमार  

धनबाद : 

आसनसोल के चित्रा के रहने वाला एक व्यक्ति अपनी शादीशुदा प्रेमीका का उसके पति से तलाक करवाने और खुद प्रेमिका से शादी करने के मकसद से धनबाद पहुँचा. मगर पहले से दो शादी कर चुके प्रेमी की दूसरी पत्नी आसनसोल से पिछा करते हुए धनबाद पहुँच गयी.  बैंक मोड़ में पति-पत्नी और वो के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जिसके बाद बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुँच तीनो को थाने ले आई. 

शादीशुदा प्रेमिका का तलाक कराने पहुँचा था पति: 

मामला के संबंध में बताया जा रहा है कि दीपक प्रीतम खाखा अपनी शादीशुदा प्रेमिका का तलाक कराने को लेकर धनबाद कोर्ट पहुँचा था. मगर ताक लगाई बैठी दीपक की पहली पत्नी ने पति का आसनसोल से पिछा करते हुए धनबाद आई. पत्नी ने जब बैंक मोड़ के पास पति के साथ शादीशुदा प्रेमिका को देखा तो अपना आपा खो बैठी. पति की प्रेमिका के साथ हाथा-पाई तक कर बैठी, जिसके बाद बैंक मोड़ पहुँच तीनों को थाने ले आई.

पत्नी ने की पति की प्रेमिका की धुनाई: 

दीपक की पहली पत्नी का आरोप है कि शादीशुदा महिला मेरे पति के साथ घंटो बात करती है. आज सुबह मेरे पति ये कह कर घर से निकले कि एक घंटे में आ रहे हैं, मगर देर तक नहीं आये तो पता करने पर मालूम हुआ कि वह धनबाद प्रेमिका के साथ धनबाद जा रहा है. जिसके बाद पिछा करते हुए वह धनबाद पहुँची. जहाँ पति अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ कोर्ट जा रहा था, जिसके बाद पत्नी अपना आपा खो बैठी. हालाँकि बार-बार पत्नी यही कहती नज़र आई की उनका 7 साल का बेटा है और बेटे के खातिर वह अपने पति को माफ़ करने को तैयार हैं. वहीं पति पुरे मामले पर सफाई देता नजर आया. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!