spot_img

दिहाड़ी मज़दूर ने फांसी लगा दी जान


बोकारो : 

मजदूरी कर गुज़र-बसर करने वाले एक युवक ने फंदे से लटक अपनी इहलीला समाप्त कर ली. 

अर्जुंन रविदास का शव जामुन के पेड़ में फंदे से लटका पाया गया. मृतक सेक्टर 12 बी स्थित टावर के पीछे रहने वाला बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची सेक्टर 12 पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया है. 

बताया जा रहा है कि अर्जुन रविदास कल शाम से ही घर नहीं आया था और परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे. सुबह कुछ लोगों ने पेड़ से शव लटके होने की सूचना परिजनों व पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष मृतक की पत्नी व मां ने उसकी पहचान की. पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पूछताछ व जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि अर्जेुन दिहाड़ी मजदूर था औऱ शराब के सेवन को लेकर पत्नी के साथ हमेशा मारपीट किया करता था, इसी को लेकर परिवार के साथ उसकी कहासुनी हो रही थी. कल भी पत्नी के साथ मारपीट के बाद वह घर से बाहर निकला और फिर आज उसका शव पेड़ से लटका मिला.

पुलिस अधिकारी वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि परिजन अत्यधिक शराब पीने की बात कह रहे हैं. अर्जुन ने अपनी पैंट की नायलान की रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!