spot_img
spot_img
होमखबरकैमरे में कैद हुआ पुलिस का कारनामा

कैमरे में कैद हुआ पुलिस का कारनामा

रिपोर्ट: बिपिन कुमार  

धनबाद: 

धनबाद शहर में प्रवेश करते ही कई जगहों पर आपको लिखा हुआ मिलेगा धनबाद पुलिस आपकी सेवा में… लेकिन आपकी सेवा के साथ-साथ पुलिस अपनी सेवा भी करती है कैसे यह आप ऊपर फ़ोटो पर क्लिक कर वीडियो में देख सकते हैं. 

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एन एच-2 यानी कि जी टी रोड पर सुबह के पांच बजे से शुरू हो जाती है पुलिस की अवैध वसूली और इस वसूली की प्रक्रिया को अंजाम देने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि बरवाअड्डा थाने में बतौर ड्राइवर तैनात आरक्षी संतोष कुमार सिंह है. 

पुलिस

वैसी तमाम गाड़ियां जिसमें आवश्यक कागजातों का अभाव होता है या फिर कुछ अवैध मेटेरियल लोड होते हैं, मवेशियों से भरी गाड़ी या ट्रकें भी शामिल होती हैं. इन तमाम गाड़ियों से कभी 200 तो कभी 500 रूपये बतौर नजराना वसूलते ही इन गाड़ियों को दूसरे थाना क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाता है. वैसे तो पुलिस रात के अंधेरे में वसूली के लिए अक्सर बदनाम होती है लेकिन जब दिन के उजाले में वसूली हो और उसकी करतूत कैमरे में कैद हो जाए तो फिर उसे आम जनमानस तक पहुंचाने से कैसे रोका जा सकता है. ये कारनामा में उसी वक्त कैमरे में कैद हुआ जब संतोष कुमार सिंह अवैध वसूली कर रहा था. 
अब इस मामले में धनबाद के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्णय लेना है कि ऐसे वसूली बाज आरक्षियों को थाना क्षेत्र में वसूली की खुली छूट देनी है या फिर उस पर विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करनी है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!