spot_img

दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता

रिपोर्ट: अभिषेक 

गिरिडीह: 

दहेज लोभियों ने एक बार फिर एक विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के हडोडीह गाँव की एक बेटी दहेज की बलि बेदी चढ़ गई. 

आरोप है कि मृतक के पति समेत ससुराल के अन्य लोगों ने विवाहिता की हत्या शनिवार की शाम गला घोंट कर कर दी. घटना जिला के नवडीहा ओ पी अंतर्गत गिरिडीह के दूधियाटोला की है. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन वहां पहुंचे और स्थानीय पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

इस बावत मृतक 20 वर्षीय कंचन देवी के पिता लालजीत तुरी और चाचा सुरेश तुरी ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व अपनी बेटी की शादी गिरीडीह निवासी नुनूलाल तुरी के पुत्र विनय तुरी के साथ रीति-रिवाज के साथ की थी. शादी के एक साल बाद से ससुराल वालों द्वारा डेढ़ लाख रुपये नगद और एक मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी. दहेज की मांग के साथ बार-बार उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. बाद में दोनों पक्षों के लोगों द्वारा एक पंचायती कर मामले को हल किया गया था. आरोप है कि मांग पूरी नहीं किये जाने के कारण ससुराल वालों ने कंचन की गला दबाकर हत्या कर दी. पीड़ित परिवार ने नवडीहा ओपी में आवेदन देकर अपनी बेटी के हत्यारों के खिलाफ सख्त कर कार्यवाई की मांग की है. मृतक के पिता ने अपने दामाद विनय तुरी, समधी नुनूलाल तुरी, रविंद्र तुरी, फुलवा देवी, राजकुमार तुरी आदि पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

इधर इस बावत नवडीहा ओ पी प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि मृतक के पिता के आवेदन के आधार पर कार्यवाई करते हुए थाने में कांड संख्या 85/18 अंकित कर पति विनय तुरी और ससुर नुनूलाल तुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल करते हुए अन्य अभियुक्तों को तलाश कर रही है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!