spot_img

आईएसएम में ‘सृजन’ का आगाज़

रिपोर्टः बिपिन कुमार

धनबादः

धनबाद के आइआइटी आईएसएम में तीन दिवसीय वार्षिक कल्चरल फेस्ट सृजन का आगाज़ हो चुका है. तीन दिनों तक चलने वाले सृजन के पहले दिन तकनीकी और प्रबंधन के छात्र-छात्राओं ने रैम्प पर जलवे बिखेरे. 

एक से बढ़कर एक आकर्षक पोशाक में स्टूडेंट्स रैम्प पर कैटवॉक करते नज़र आये. शनिवार की शाम आईआईटी आईएसएम के छात्रों के नाम रही. लोअर ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में फैशन शो और रैंप वाॅक की मस्ती में तमाम छात्र झूमते दिखे. सारी पढ़ाई का बर्डन भूल कर बाॅलिवुड गानों की बोल पर मस्ती से झुमते नज़र आये.

तीन दिनों तक चलेगा सृजनः 

आईआईटी आइएसएम में आयोजित सृजन में देश भर के हज़ारों स्टूडेंट्स यहां के स्टूडेंट्स के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इन तीन दिनों में स्टार नाईट्स का भी आयोजन किया जाता है. इस बार सृजन के पहले दिन पाॅप म्युजिक आर्टिस्ट शामिल हुए, दूसरे दिन डीजे तेजस और तीसरे दिन बाॅलिवुड सिंगर सह प्राॅड्यूसर मीट ब्रदर्स अपना जलवा बिखेरेंगे. वहीं छात्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!