देवघर:
जमीन विवाद में एक भाई ने भाई की हत्या कर दी. घटना जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित सारमुल गांव की है. जहां शौच से लौट रहे बासुदेव पंडित की निर्मम हत्या उसके ही छोटे भाई और भतीजे ने रड व धारदार हथियार से वार कर कर दी.
घटना के बारे में जसीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ने बताया कि पुर्व से ही दोनों भाईयों के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा था जिसका मामला कई वर्षों से कोर्ट में लंबित है. आरोप है कि इसी रंजिश में छोटे भाई और भतीजे ने मिलकर बड़े भाई की निर्मम हत्या कर दी.
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि मृतक बासुदेव पंडित शौच के लिये घर से बाहर निकला था. शौच कर वह लौट रहा था तभी नकुल पंडित और रमाकांत पंडित ने उसपर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मामले को लेकर अनुसंधान जारी है जल्द ही हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को उपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, जबकि हत्या का आरोपी फरार हैं.