रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह
जमशेदपुर:
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत जुबली पार्क गोलंबर के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब दो सांढ़ आपस में भीड़ गए. दोनों सांढ़ को देख ऐसा लग रहा था मानो दोनों के बीच जीत-हार की बाज़ी लगी हो.
काफी देर तक दोनों सांढ़ सड़क पर लड़ते रहें. जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग चाह कर भी सांढ़ को भगा नहीं पा रहे थे. हालांकि लोगों ने लड़ते सांढ़ को छुड़ाने का प्रयास जरूर किया. लेकिन दोनों हटने का नाम ही नहीं ले रहे थे. बाद में दोनों सांढ़ लड़ते-लड़ते ही थक गए तो खुद हटे और भागने लगे. सांढ़ जब भागे तब लोगों के जान में जान आयी.