बोकारो:
बोकारो से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. बोकारो के दुगदा थाना क्षेत्र के अमराटांड में छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है.
जानकारी के मुताबिक जी टाइप कॉलोनी की रहने वाली एक छह वर्षीय बच्ची जब बिस्कुट खरीदने के लिए दुकान गयी तो दुकानदार ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया.
आरोप है कि बच्ची आशीष अग्रवाल के दुकान गयी थी, जब बच्ची ने बिस्कुट की मांग की तो दुकान पर मौजूद उक्त युवक ने बिस्कुट अन्दर होने की बात कह ज़बरन बच्ची को दुकान के अंदर ले गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे डरा धमकाकर दुकान से भगा दिया. दर्द और खून से लथपथ बच्ची बेसुध हालत में किसी तरह अपनी माँ के पास पहुंची और उसे पुरे घटने की जानकारी दी. तुरंत बच्ची की माँ न्याय की गुहार लिए दुग्दा थाना पहुंची.
घटना शुक्रवार शाम छह बजे के आसपास हुई. माँ के पहुँचते ही पहले तो थाना में मामला को मैनेज करने की कोशिश की गयी लेकिन देर रात मिडिया के पहुँचते ही पुलिस हरकत में आई और देर रात को पीड़िता का बयान लेकर केस दर्ज किया गया. पुलिस द्वारा बच्ची को इलाज के लिए देर रात ही सदर अस्पताल चास भेजा गया. लेकिन 24 घंटे के अन्दर भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है.