बोकारोः
पिता द्वारा शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक व्यक्ति ने उसकी एक छह वर्षीय बच्ची का ही अपहरण कर लिया.
बच्ची के अपहरण के चैबीस घंटे के अंदर ही ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से बच्ची को बरामद कर लिया गया. मामला बोकारो जिला के आईईएल थाना क्षेत्र का है. ससबेड़ा गांव के अर्जुन साव उर्फ टार्जन ने अपने पड़ोसी महेंद्र साव की छह वर्षीय बेटी को बिस्किट खिलाने के बहाने अपहरण कर लिया.
बताया जा रहा है कि टार्जन अक्सर महेन्द्र साव से शराब पीने के लिये पैसे लेता रहता था. 29 मार्च को जब महेन्द्र ने टार्जन को पैसे नहीं दिये तो उसकी बेटी का अपहरण कर लिया.
एसपी कार्तिक एस ने बताया कि टार्जन को चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कर्रीखुर्द गांव से ग्रामीणों और मुखिया के सहयोग से गिरफ्तार कर महेंद्र साव की बेटी को अभियुक्त के कब्जे़ से रिहा करा लिया गया है. अपहरणकर्ता टार्जन पर पहले से ही दस मामले विभिन्न थानों में चल रहे हैं.